TNF News

समाजसेवी रवि जयसवाल ने दिखाई इंसानियत, नेत्रहीन भाईयों को खरीद दिया जूता और घर में भेजवा दिया अन्य जरूरत का समान।

Published

on

चाईबासा: जिस दुनिया में लोग पैसे को ही सब कुछ समझते है उसी दुनिया में यदि कोई बिना स्वार्थ के सहारा बन जाए तो उसे क्या कहेंगे। हुआ यू कि समाज सेवी नेहा निषाद के द्वारा एस पी जी कंपाउंड मे दो भाई चपानल चलाते दिखे ।

यह भी पढ़े :नशा मुक्ति अभियान का सशक्त माध्यम खेलकूद एवं पढ़ाई – कुमार सरजू आनंद

दोनों ही नेत्रहीन थे। पूछने पर माँ ने बताया कि घर में बिजली नही है न ही पकाने के लिए राशन है।गर्मी में बहुत तकलीफ हो रही है।आमदनी घर चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।जिस कारण वो गरीबी और अभाव में जीने को मजबूर है।

रवि

इसकी जानकारी जैसे ही रवि जयसवाल को नेहा निषाद द्वारा मिली उन्होंने बिना देर किये दोनों भाइयो को तत्काल न केवल राशन का समान दिया बल्कि उनके लिए नया फोल्डिंग बेड, तिरपाल, जूते, टूल, पंखा, चटाई, छाता, टेबल भी भेजवा दिया।

यह भी पढ़े :मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज ने एमबीबीएस इच्छुक विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया।

इतना ही नही दोनों भाइयो के आँखों का इलाज भी करवा देने का आश्वासन भी दिया। समाज में रवि जय सवाल जैसे युवा समाजसेवी के दरियादिली से अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version