सोशल न्यूज़

नशा मुक्ति अभियान का सशक्त माध्यम खेलकूद एवं पढ़ाई – कुमार सरजू आनंद

Published

on

नशा मुक्ति अभियान का सशक्त माध्यम खेलकूद एवं पढ़ाई – कुमार सरजू आनंद

जमशेदपुर: 7 जून 2024 को सोनारी थाना क्षेत्र के नेहरू मैदान में रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद राजकुमार सिंह, सोनारी शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्य की उपस्थिति में किया गया।

सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद एवं सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत नेहरू संघ विकास समिति मैदान में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उद्घाटन में थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद जी ने आए हुए सभी खिलाड़ियों का मनोबल और साहस बढ़ाते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया और जमशेदपुर प्रशासन और समाज के लोगों द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का अनुसरण करने को कहा और समाज के लोगों से इसे त्याग कर समाज को एक नया स्वस्थ समाज बनाने का संकल्प लेने को कहा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सिंहभूम चैम्बर में एसएसपी और टीम का व्यापारियों से सीधा संवाद: सुरक्षा, यातायात और अतिक्रमण पर हुई चर्चा।

साथ ही अनुशासन के साथ बिना किसी आपसी मतभेद के शांतिपूर्ण तरीके से प्रतियोगिता संपन्न होने की आशा व्यक्त की सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी से कहा कि नशा रूपी इस अभिशाप से मुक्त होकर समाज के युवाओं और लोगों को इसे समाप्त करने का संकल्प दिलाएं और अपने समाज का उज्ज्वल भविष्य बनाएं नशा एक ऐसी चीज है जो सेवन करने वाले को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है और जब तक व्यक्ति को इसके नुकसान का एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और व्यक्ति कुछ भी करने में असमर्थ हो जाता है।

सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि अगर नशा करना ही है तो अपनी मेहनत से करें ताकि उसका परिणाम आपकी सफलता हो। सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्य ने आए हुए सभी खिलाड़ियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन के आ जाने के बाद बच्चों एवं युवा पीढ़ी का एक साथ खेलना एवं शारीरिक व्यायाम करना बहुत ही मुश्किल हो गया है, बच्चे मोबाइल फोन पर ही खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजकुमार सिंह नेहरू ग्राउंड के सभी युवा साथियों के बहुत ही आभारी हैं कि उन्होंने शामिल होकर इस समय भी इस खेल का आयोजन किया, जिससे अनुशासन एवं मर्यादा के साथ-साथ शारीरिक सक्रियता एवं मेहनत भी होगी तथा लोगों को संगठित रहकर कार्य करने का बहुमूल्य ज्ञान भी प्राप्त होगा।

खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसमें मन एवं शरीर के साथ-साथ सब कुछ फिट एवं स्वस्थ रहता है और अगर बच्चों एवं युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, तो वे नशे से भी दूर रहेंगे।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगेश वर्मा, डब्लू ठाकुर, धनंजय वर्मा, तरुण यादव, गंगेश सिंह, राज पटेल, राहुल वर्मा, महावीर साहू, हेमंत साहू, कृष्णा निषाद, अंकित वर्मा, चिकलू साहू, हरिश्चंद्र साहू एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में टेनिस क्रिकेट में बस्ती क्षेत्र की आठ टीमें भाग ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version