जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर में वरीय आरक्षी अधीक्षक और उनकी पूरी टीम का व्यापारियों विशेषकर आभूषण व्यापारियों के साथ हुआ सीधा संवादआभूषण व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को आभूषण दुकानों की सुरक्षा को लेकर अपने सुझावों से अवगत कराया।पुलिस शहर की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिये कटिबद्ध-वरीय आरक्षी अघीक्षक
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. एवं जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग, भा.पु.से. के साथ शहर के आभूषण व्यापारियों का सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाजारों, दुकानों में विशेषकर आभूषण दुकानों की सुरक्षा के अलावा शहर की विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को अपने सुझावों से अवगत कराया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों में डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी, डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, डीएसपी हेडर्क्वाटर-2 निरंजन तिवारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम, डीएसपी पटमदा बच्चनदेव कुजूर, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद उपस्थित थे।
पुलिस अधिकारियों को स्वागत करते हुये अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था की कमान यहां के युवा तेज तर्रार वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग एवं जमशेदपुर की पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने संभाल रखी है। पिछले दिनों 25 मई को चुनाव के दिन का फायदा उठाते हुये सोनारी के ज्वेलर्स दुकान में लूटकांड के पश्चात् जिस तरह से पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुये अपराधियों को पकड़ा वह तारीफ के काबिल है। और चैम्बर इसकी सराहना करता है। उन्होंने कहा कि के शहर की विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बाजारों एवं दूकानों में सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था, चौक-चौराहों पर पुलिस बल की उपलब्धता, शहर की सड़कांे पर जाम स्थिति, रात्री कालीन पुलिस गश्ती, चेकपोस्टों पर दुरूस्त चेकिंग व्यवस्था, शहर में कई स्थानों पर नो इंट्री में साईनबोर्ड की व्यवस्था, ज्वेलरी दुकानों के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा को हटाना इत्यादि मांगों को से पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि जमशेदपुर के व्यापारियों का समाज एवं शहर के विकास में अहम योगदान है। पुलिस तत्परता के साथ शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था को बनाये रखने एवं सुरक्षित वातावरण शहर के लोगों को देने के लिये कटिबद्ध है। व्यापारी भी अपने दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें।
इस अवसर सिंहभूम चैम्बर के द्वारा सोनारी एम.बी ज्वेलर्स लूटकांड के उद्भेदन करनेवाले पुलिस की टीम सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद, अमित कुमार चौधरी, दिवाकर धोबी, सोनारी थाना तकनीकि शाखा के संतोष कुमार, रविकांत मिश्रा, आशिफ इकबाल, सुनील कुमार के अलावा मनोज कुमार पासवान, मुकेश कुमार के साथ उपस्थित पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ज्वेलर्स एसोसिएशन के मनोज अडेसरा ने पुलिस प्रशासन को आभूषण दुकानों की सुरक्षा को लेकर व्यापारियों के सुझावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, विपिन भाई अडेसरा, मिलन अडेसरा, दीपक बगाड़िया, दिनेश पटादिया, किरीत अडेसरा, मनीष अडेसरा, प्रीतम जैन, नवलकिशोर वर्णवाल, शुभम वर्णवाल, सुशील सिंहानिया, सुशील बर्मन, हितेश अडेसरा, पवन सोनी, प्रदीप वर्मा, ओमप्रकाश मूनका, मोहित मूनका, महादेव लाल, अमीष अग्रवाल, वैभव शर्मा, आलोक बर्मन, अमित चोकसी, रिषभ गांधी, नीरज कुमार, संजीव रमन, दिव्यांशु सिन्हा, विकास भगत, निर्मल जैन, संजय मालू, अशोक सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, राजमिन राणपारा, सांवरमल अग्रवाल, श्रवण देबुका, राकेश चौधरी, सौगत चौधरी, दिलीप अग्रवाल, मनोज अडेसरा, गुरदीप सिंह, बलराम प्रसाद के अलावा काफी संख्या में सदस्य एवं ज्वेलर्स उपलब्ध थे।