TNF News

मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज ने एमबीबीएस इच्छुक विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया।

Published

on

जमशेदुर :  दिनांक 7.6.2024 (शुक्रवार) को मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज ने विद्यार्थियों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए, अपने कॉलेज में होने वाले कोर्स के अतिरिक्त एमबीबीएस में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज की सिटी ऑफिस ,बागुनहातु जमशेदपुर में की। काउंसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को श्रीमान देवेंद्र शर्मा जी के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में करियर बनाने को इच्छुक बहुत से विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़े :आजादनगर थाना क्षेत्र की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत लाकर भारत में नाम रोशन किया।

मुरली

जिनके नाम निम्नलिखित है—

चंद्रीमा बोस, मनीष कुमार, संध्या कुमारी , छवी शर्मा, मिताली नामता, नमिता बेड़ा, टीना कुमारी, मालती साहू, सुशीला कुमारी इन सभी के अलावा अभिभावक जो काउंसलिंग में सम्मिलित हुए उनके नाम है–

यह भी पढ़े :जम्को गुरुद्वारा में 40 दिवसीय सुखमनी साहिब पाठ की हुई समाप्ति।

विजया बोस , श्रीमान प्रदीप कुमार राय, प्रियंका तिवारी, मिथिलेश कुमार , कृष्णा टुडू, मोहम्मद सैइयद। काउंसलिंग के दौरान सभी को बताया गया की हमारे देश भारत के अलावा एमबीबीएस करने को इच्छुक विद्यार्थी विदेश में भी जैसे-यूक्रेन, किर्गिस्तान कज़ाख़िस्तान, यू ०एस० में अपना नामांकन करवा सकते हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी देवेंद्र शर्मा जी के द्वारा दी गई। बैठक कम काउंसलिंग में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने करियर से संबंधित अपनी शंकिओ को दूर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version