झारखंड

लापता व्यक्ति विजय यादव की हत्या, शव बिहार के जमुई जिले में मिला

Published

on

जमुई : तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी विजय यादव की हत्या कर दी गई है, जिनका शव बिहार के सिमलतल्ला थाना क्षेत्र के कटौरवा ब्रिज के पास पाया गया। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शव को उनके गांव लाया जा रहा है, जहां परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, विजय यादव के शव पर कई जगहों पर धारदार हथियारों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी निर्मम हत्या की गई है। इस मामले में तिसरी पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और कड़ी पूछताछ जारी है।

Read More : गायब व्यक्ति के बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कहा तिसरी पुलिस पर नहीं है भरोसा

इधर, माले कार्यकर्ताओं ने तिसरी में फ्लैग मार्च निकालकर मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

बता दें कि विजय यादव के अचानक लापता होने के बाद उनकी सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर बुधवार को सड़क जाम किया गया था। लेकिन गुरुवार को उनकी हत्या की पुष्टि हो गई जब उनका शव बरामद हुआ। फिलहाल, प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है और कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version