झारखंड

कांग्रेसियों ने अबू बकर सिद्दीकी पी से किया शिष्टाचार मुलाकात, जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Published

on

चाईबासा (जय कुमार) : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव प०सिंहभूम जिला के पूर्व उपायुक्त अबू बकर सिद्दीकी पी से चाईबासा परिसदन में सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात किया।

शिष्टाचार भेंट में अबू बकर सिद्दीकी पी के साथ विमर्श करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से पूछ लिए कि प०सिंहभूम जिला में हाथी या अन्य हिंसक जानवर से घायलों की क्या स्थिति है? दो दिवसीय प्रवास के क्रम में जिला के कई प्रखंड का दौरा कर मछली और बकरी पालन का भौतिक सत्यापन की सुखद अनुभूति का जिक्र किए। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने भालू तथा हाथी के हमलों से होने वाले घायलों के बारे में विस्तृत रूप से बताया, जिन घायलों की संख्या सदर अस्पताल चाईबासा में बहुतायत में पाया जाता है।

Read More : पेयजल स्रोतों की मरम्मती हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने इस जिला में उपायुक्त रहते उनके द्वारा की गई रचनात्मक कार्यों की ओर याद दिलाते हुए कहा एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में आप याद आते है। शिष्टाचार मुलाकात करने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सनातन बिरुवा, पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी, वरीय कांग्रेसी शैली शैलेंद्र सिंकु, विशाल गुड़िया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version