झारखंड

पेयजल स्रोतों की मरम्मती हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

Published

on

जिलेवासी टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर पेयजल सम्बन्धी अपनी शिकायत दर्ज कराएं… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पेयजल स्रोतों की मरम्मती हेतु टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर आम नागरिक चापाकल मरम्मती समेत लघु जलापूर्ति योजना, वृहद जलापूर्ति योजना, जल गुणवत्ता व स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिलेवासियों से पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है ताकि पेयजल स्रोतों की आवश्यक मरम्मती सुनिश्चित की का सके।

Read More : SUCCESS SORRY : पारंपरिक खेती छोड़ स्ट्रॉबेरी की खेती से बदली बैजू हेंब्रम की किस्मत, अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणास्रोत, सालाना लाखों की कर रहे आमदनी

निम्न प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है-

  • चापाकल सम्बंधित
  • साधारण मरम्मती, जल स्तर कमी, जल गुणवत्ता, अन्य समस्याएं
  • लघु जलापूर्ति योजना
  • गृह संयोजन, सोलर आधारित, अन्य समस्याएं
  • वृहद जलापूर्ति योजना
  • पेयजल आपूर्ति सम्बंधित, गृह संयोजन, मोटर सम्बंधित, अन्य समस्याएं
  • जल गुणवत्ता
  • गंदा जल, प्रयोगशाला सम्बंधित, अन्य समस्याएं
  • स्वच्छता सम्बंधित
  • शौचालय उपयोग एवं मरम्मती, सोख्ता गड्ढा,
  • एम. एच. एम, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, अन्य समस्याएं

Tollfree No : 

  • 1800-3456-502
  • 94701-76901

या ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करायें

callcentredwsd.jharkhand@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version