वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पी.डी आईटीडीए ने भी किया मतदाता सूची में अपने नाम की जांच।
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवासीय सोसायटी में मतदाताओं से की मुलाकात, #NaamJancho अभियान के तहत मतदाता सूची में उनके नाम का किया सत्यापन। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा लोयोला स्कूल स्थित बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने भी लोयोला स्कूल स्थित अपने बूथ में मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की ।
यह भी पढ़े :जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी बीएलओ को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता सूची से जोड़ें। उन्होने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। जिला अंतर्गत सभी मतदाता अपना नाम जांचने के लिए अपने मतदान केन्द्र जाकर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में अथवा Voter helpline App या https://voters.eci.gov.in/login या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड का वेबसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in के माध्यम से अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :वारिस कॉलोनी प्रार्थमिक विद्यालय अभिभावक कमिटी की हुई मासिक बैठक।
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने ईलिट रेसिडेंसी में मतदाताओं से मुलाकात कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं इसकी जांच की। मौके पर ऑनलाइन नाम जांचने के विषय में जानकारी भी दिया साथ ही सभी मतदाताओं से अपील किया कि अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची से जरूर करा लें। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे प्रपत्र – 6 भरकर रंगीन फोटो, आयु तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।