TNF News

वारिस कॉलोनी प्रार्थमिक विद्यालय अभिभावक कमिटी की हुई मासिक बैठक।

Published

on

जमशेदपुर :  दिनांक 25/7/24 को वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक समिति की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश रौशन।

बैठक में प्रधान अध्यापिका मेहर जहां सहायक शिक्षक अनवर फातिमा शिक्षा समिति की सदस्य जहां आरा तबस्सुम परवीन जबीरून खातून परवीन खातून आरिफा खातून समरून खातून रौशन परवीन उपस्थित थी।बैठक में निर्णय लिया गया के बरसात के समय बच्चे घर जाने के समय कपड़े गंदा कर देते है जिस पर अभिभावकों से अनुरोध किया गया के वो उनके स्कूल के यूनिफॉर्म को साफ कर के उन्हें अगले दिन स्कूल भेजे और आस पड़ोस के जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनके माता पिता से अनुरोध कर उनका भी स्कूल ने नामांकन करवाए।

यह भी पढ़े :राज्य सरकार बाहरी लोगों को दे रही है नौकरियां:- रामहरि गोप।

सहायक शिक्षक अनवर फातिमा को प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रोजेक्ट रेल बाल पंजी बाल संसद इको क्लब की जिम्मेदारी दी गई वही प्रधान अध्यापक मेहर जहां को इ कल्याण स्कूल के प्रोजेक्ट ऑफिस के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन स्कूल की छुट्टी होने के बाद करेंगी।छात्र छात्राओं के अकाउंट में सरकार के द्वारा 1500 की राशि शिक्षा के संबंध में दिए गए है और जिनके अकाउंट में वो पैसे नही आए उन्हें स्कूल से जानकारी लेने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version