रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : झारखंड में हेमंत सरकार स्थानीयता व नियोजन नीति के नाम पर वोट लेकर तीन बार मुख्यमंत्री बने। लेकिन सरकार झारखंडियों को धोखा दे रही है। उक्त बातें आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के राँची लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामहरि गोप ने दी।
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ महागठबंधन ने विश्वास दिलाया कि खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति बनाकर झारखंड के युवाओं को नौकरी दी जाएगी और झारखंड के लोगों को संरक्षण प्रदान किया जाएगा लेकिन आज हालात यह है कि सरकार ना नियोजन नीति बना पाई।
बिना स्थानीय एवं नियोजन नीति के बाहरियों को नौकरी देकर सरकार अपना पीठ थपथपा रही है यह झारखंड वासियों के साथ सरासर धोखा है। रामहरि गोप ने कहा कि झारखंड में जो भी नियुक्तियां कि जा रही हैं जिसमें पूरे भारत के लोगों के लिए हेमंत सरकार दरवाजा खोल रखी है और खुलेआम बाहरियों की बहाली कर रही है।
इनका ताजा उदाहरण नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक नगर निदेशक के पद पर नियुक्ति है जिसमें 28 पदों पर 17 बाहरियों कि बहाली हुई है