TNF News

पंद्रह दिवसीय पखवाड़ा के तहत भाजपा जमशेदपुर महानगर मंगलवार को मनाएगी आपातकाल का काला दिवस।

Published

on

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बूथों पर होगा पौधरोपण, कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक में बनी रणनीति, काला दिवस संगोष्ठी में शामिल होंगे अमर बाउरी।

जमशेदपुर :  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से प्रारंभ हुई पखवाड़ा के तहत आगामी 6 जुलाई तक भाजपा जमशेदपुर महानगर पंद्रह दिवसीय पखवाड़ा के जरिये अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 25 जून को लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल की 50वीं बरसी पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। वहीं, मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत जमशेदपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण करेंगे और अन्य लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़े :सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित सेमिनार।

जमशेदपुर महानगर में कार्यक्रम की व्यापक सफलता हेतु विभिन्न मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। सोमवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्षों एवं कार्यक्रम प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ सफलता हेतु विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि पंद्रह दिवसीय पखवाड़े के दौरान बूथों पर पौधरोपण किया जाएगा। इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की होगी। बूथ स्तर पर कम से कम 10 पौधे रोपने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के तहत जलस्रोतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मंडल प्रभारियों से मंडलों में कार्यक्रमों को शत प्रतिशत सम्पन्न कराने की अपील की।

मंगलवार को को इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर काला दिवस मनाएगी भाजपा: 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लागू किये गए लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी। मंगलवार को जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में मानगो स्थित बड़ा हनुमान मंदिर सभागार में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मुख्यरूप से शामिल होंगे। संगोष्ठी में लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले लोकतंत्र सेनानियों को स्मरण किया जाएगा। वहीं, भाजपा की ओर से आपातकाल के समय जेल में यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त की जाएगी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान आपातकाल पर विडीयो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से नवजवानों एवं आमजनों को अलोकतांत्रिक आपातकाल पर जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़े :शिक्षा मंत्रालय ने तम्बाकू मुक्त शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया।

बैठक के दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री विजय तिवारी ने किया।

बैठक के दौरान अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, , जटाशंकर पांडेय, डॉ राजीव, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह,विजय तिवारी,जितेंद्र राय, मोहम्मद निसार समेत मंडलाध्यक्ष , ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, हेमंत सिंह, दीपक झा, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, संजय तिवारी, राजेश सिंह, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बॉबी, , रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, , हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, सुनील सिंह मुंडा,प्रधान महतो व अन्य मौजूद रहे।

भवदीय,
प्रेम झा
मीडिया प्रभारी
भाजपा जमशेदपुर महानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version