राजनितिक

जनता साल 2024 में झारखंड के लूट का हिसाब लेगी – काशिफ़ रज़ा।

Published

on

The public will take account of 24 years of loot in Jharkhand – Kashif Raza.

जमशेदपुर : आज ज़ाकिरनगर रोड नंम्बर 03 आजाद समाज पार्टी चुनावी कार्यालय में आयोजित ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखने को मिला, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा द्वारा कई विशिष्ट व्यक्तियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया।

काशिफ़ रज़ा ने बताया कि 24 साल में झारखंड़ के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख, ईसाई और सारे शोषित वंचित के लोग परेशान है, ना युवाओं को रोजगार मिला, ना महिलाओं को सम्मान, दलित उत्पीड़ण झारखण्ड में चरम पर है, आदिवासियों की ज़मीन की लूट जारी है, मुसलमानो और ईसाइयों के विरोध नफरत का माहौल है, वर्तमान सरकार बनाने के बाद कई मोब लीनचिंग हुए पर इस निकम्मी सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए इनकीं सुरक्षा के लिए मोब लीनचिंग कानून पास नही किया, मुसलमानो, दलितों और आदिवासियों से वोट लेकर सत्ता में आने वाली सरकार इनके प्रति जवाबदेह और ईमानदार क्यों नहीं है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : The new session: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बी.कॉम के नये सत्र के छात्रों ने व्यावहारिक कौशल में हासिल की उत्कृष्टता

पार्टी के पूर्वी सिंहभूम ज़िला अध्य्क्ष धीरज मुखी ने जनता से पार्टी की विचारधारा को घर घर पहुँचाने की अपील की और आने वाले विधानसभा चुनाव में आज़ाद समाज पार्टी को एक एक वोट देने की अपील की, चतरा ज़िले के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार रवि ने सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं को कहा कि आज़ाद समाज पार्टी आज झारखंड़ के शोषित वंचित मज़लूमो की सबसे बड़ी आवाज़ है।

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आजाद और झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा के नेतृत्व में पार्टी झारखंड़ में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, प्रदेश के संगठन सचिव नईम खान ने कहा कि आज पार्टी जनता का विश्वास जितने में कामयाब हो रही है, प्रदेश के सचिव संतलाल रवि, प्रदेश सचिव सह पूर्वी सिंहभूम ज़िला महिला प्रभारी श्रीमती ललित दास, सुमन्त मुखी, कोल्हान प्रभारी अजिंक्या बिरुआ, बुद्धदेव करवा ने भी अपनी बात रखी।

पार्टी में आज बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया, कार्यक्रम का संचालन शहीद रज़ा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ज़िला युवा अध्य्क्ष मज़हर खान ने किया।

आज पार्टी जॉइन करने वालों में मुख्य रूप से गोविंदा मुखी, बुद्धदेव करवा मौलाना फैसल इमाम, सरताज आलम, आयशा खान, योगेश दास, जोलेश मुखी, राजू मुखी, आफताब अहमद स्बाहि, शमशाद अहमद, रहमतुल्लाह अंसारी, अंजुम हुसैन, जावेद खय्याम और कई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version