झारखंड
Teacher-Parent Meeting : मुरली पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन
Teacher-parent meeting organized in Murli Public School
जमशेदपुर : मुरली पब्लिक स्कूल, बागुनहातु में आज विद्यालय सत्र 2025-26 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समन्वय स्थापित करना था।
बैठक की शुरुआत शिक्षिका श्रीमती छवि शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रत्येक कक्षा, विषय और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों का परिचय करवाया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नूतन रानी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं नैतिक विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
Read More : Once again gunfire echoes in the capital : राजधानी में एक बार फिर गोलियों की गूंज
बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर अभिभावकों को विशेष निर्देश दिए गए:
- छात्र साफ-सुथरी एवं निर्धारित यूनिफॉर्म में विद्यालय आएं।
- छात्र विद्यालय के अतिरिक्त अन्य वस्तुएं जैसे मोबाइल, खिलौने, नुकीली वस्तुएं, कड़ा आदि साथ लेकर न आएं।
- छात्र समय-सारणी के अनुसार किताब-कॉपी साथ लाएं।
- सभी पुस्तकों और कॉपियों पर कवर एवं नेम प्लेट अनिवार्य है।
- टिफिन में जंक फूड की बजाय घर का बना हुआ पोषक आहार दें।
- सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करें।
- विद्यालय में न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
- छात्रों को अकेले बाइक या स्कूटी से विद्यालय न भेजा जाए।
- यह सामूहिक सहमति बनी कि छात्र विद्यालय के शिक्षकों से ट्यूशन नहीं लेंगे ताकि शिक्षकों की दृष्टि में सभी छात्र समान रहें।
Read More : फार्च्यूनर में 262 किलो गांजा : 262 kg of ganja in Fortuner
इसके अतिरिक्त, बैठक में अभिभावकों को मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज तथा झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। कॉलेज में ड्रेसर, डीएमएलटी और ओटी जैसी स्ट्रीम्स में पढ़ाई होती है, वहीं यूनिवर्सिटी में बीबीए, बीसीए, इंटर, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर्स इन कॉमर्स, सर्टिफिकेट इन ई-कॉमर्स, लीगल अवेयरनेस, रूरल डेवलपमेंट आदि जैसे कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
इस बैठक में शशिकला देवी, नमिता बेरा, प्रियंका तिवारी, मिताली नमाता, मालती साहू, मिकी कुमारी, निक्की कुमारी, गुनगुन सहित अनेक विद्यार्थियों के अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक का समापन श्रीमती विजया बोस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
वीडियो देखें :