क्राइम

फार्च्यूनर में 262 किलो गांजा : 262 kg of ganja in Fortuner

Published

on

फार्च्यूनर में 262 किलो गांजा छोड़कर भागे तस्कर – छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक!

262 kg of ganja in Fortuner

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के केशकाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम नशे के सौदागरों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। उड़ीसा से रायपुर की ओर भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को सामने देख सफेद रंग की फार्च्यूनर कार में 262 किलो गांजा छोड़कर अंधेरे में भागकर जान बचाई।

ऑपरेशन: “गांजा क्लीन स्वीप” – एक्शन फिल्म से कम नहीं!

जिले के पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के नेतृत्व में लगातार अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर थाना केशकाल के सामने एनएच-30 पर पुलिस ने नाकेबंदी की।

शाम 6 बजे एक सफेद फार्च्यूनर (RJ-50 UA-0788) हाईवे पर तेजी से आती दिखाई दी। लेकिन जैसे ही ड्राइवर ने पुलिस को देखा, कार को वहीं छोड़कर तस्कर गायब हो गए – न नाम, न पहचान, सिर्फ गांजा और गाड़ी!

Read more : Farming with new technology: नई तकनीक से खेती कर किसान बढ़ाएं अपनी आमदनी : मुखिया श्रीमती सिंगो मुर्मू

बड़ा खुलासा:

  • गाड़ी से बरामद हुआ – 130 पैकेट गांजा
  • कुल वजन – 262.258 किलोग्राम
  • कानूनी कार्रवाई – एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज

पुलिस टीम की सतर्कता से नशे का जखीरा जब्त

इस जबरदस्त कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे:
थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि निहार रंजन मण्डल, आरक्षक मनोहर निषाद, जितेन्द्र माहला, अरुण यादव, धर्मेन्द्र नेगी, विनोद मरकाम और अनिल कुलदीप

छत्तीसगढ़ में अब नशे का धंधा नहीं चलेगा। पुलिस चौकस है, तस्करों की खैर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version