झारखंड
विकास के लिए सड़क व पुल-पुलिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : मंत्री दीपक बिरुवा
- चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो व हाटगम्हारिया प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने डीएमएफटी योजना के तहत विभिन्न योजनाओ का किया शिलान्यास
चाईबासा (जय कुमार) : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो व हाटगम्हरिया प्रखंड में डीएमएफटी मद से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने समारोह पूर्वक किया। इसके तहत टोंटो प्रखंड अंतर्गत चाईबासा-रोआम मुख्य सड़क से गोतोमपी होते हुए समाबासा तक पीसीसी सड़क निर्माण एवं हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जामडीह पंचायत के छोटा फुंसियां बेड़ाहातू में पुलिया निर्माण, बड़ा पुंसिया आरआईओ रोड से मृगलिंडी सीमा तक पीसीसी सड़क, कोचड़ा पंचायत अंतर्गत बकुली दियूरीसाई टोला से महाबुरुबासा तक पीसीसी सड़क निर्माण, कुईड़ा में अंकुरा बासा तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
सभी योजनाओं का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया। सड़क व पुल-पुलिया बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मौके पर कैबिनेट मंत्री जी ने कहा कि सड़क व पुल-पुलिया जनता के लिए लाइफ लाइन है। विकास के लिए सड़क व पुल-पुलिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है।
क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं। मंत्री जी ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर हाटगम्हारिया जिप सदस्य प्रमिला पिंगुआ, जुडिया सिंकु, बलवंत गोप, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, फुलेंद्र महतो, मुन्ना सुंडी समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।