TNF News

सरिया के बिजली विभाग के विद्युतकर्मी की लापरवाही।

Published

on

सरिया/गिरीडीह : सरिया मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन रोड को जाने वाली सबसे व्यस्त सड़क के ऊपर से गुजरने वाली बिजली विभाग के ग्यारह हजार वोल्ट की तार अचानक टूट कर गिर गई,जबकि लाइन चालू तार गिरने के बाद काफी देर तक चालू थी।

यह भी पढ़े :मानगो में 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

राहगीर जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाए, आए दिन यहां की बिजली की व्यवस्था बिलकुल चरमराई हुई है,ये सिर्फ विभागीय कर्मचारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है,जबकि ये सड़क दिन हो या रात बिलकुल व्यस्त सड़क में गिनती आती है।

इसका एक प्रमुख कारण सरिया के रेलवे स्टेशन से सरिया मुख्य बाजार आने के लिए सबसे नजदीकी रास्ता है,जिसके कारण यह रोड दिन रात राहगीरों का आना जाना लगा रहता है,दूसरी ओर यह एफ सी आई रोड के नाम से भी विख्यात है।

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने ‘ऑपरेशन विजय’ के युद्धवीरों को सम्मानित कर जताई कृतज्ञता।

क्योंकि रेलवे स्टेशन में सरकारी अनाज या ब्यवसाई लोगों सीमेंट का रैक लगने के कारण बड़ी बड़ी गोडाउन भी इसी रास्ते में उपलब्ध है,एक तरफ इस रोड में एटीएम मशीन भी लगे रहने के कारण रोड में व्यस्तता काफी रहती है,फिर भी विद्युतकर्मी अंजान बने रहते हैं,जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version