झारखंड

करीम सिटी कॉलेज भूगोल विभाग ने सेमेस्टर-6 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया

Published

on

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज भूगोल विभाग ने सेमेस्टर-6 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज भी मौजूद थे। साथ ही भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. आले अली, सहायक शिक्षिका डॉ. फरजाना अंजुम और डॉ. पसारुल इस्लाम, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में कई तरह के मनमोहक नृत्य, गीत, खेल आदि का भी आयोजन किया गया। यह विदाई समारोह सेमेस्टर 1, 2 और 3 के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संथाली नृत्य से हुई। इसके बाद डॉ. मोहम्मद रियाज ने अपने भाषण से सेमेस्टर-6 के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद सेमेस्टर-2 की रितुपर्णा महतो और सेमेस्टर-6 के आयुष मित्रा के गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना का शुभारंभ, झारखण्ड के स्वास्थ्य संस्थाओं को अनटाइड फंड के रूप में मिलेंगे 112 करोड़ रुपये।

सेमेस्टर-1 की आयशा खातून ने भी अपने भाषण से अपने सीनियर्स को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सेमेस्टर-1 की श्वेता, प्रिया और इंद्राणी चैतानी ने भी अपने नृत्य से दर्शकों की तालियां बटोरीं। उसके बाद सेमेस्टर-6 के बंटी झा और नसरीन बानो को मिस्टर और मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया और मानव घोष को मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद रियाज ने बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मर का पुरस्कार दिया।

फिर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में सफलता हासिल करने की सीख दी। इसके बाद सेमेस्टर-6 के सभी छात्रों को स्मृति चिह्न दिया गया और उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई। सहायक शिक्षिका डॉ फरजाना अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन किया। मंच का संचालन मिस्बा अली और फलक नाज ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version