TNF News

जमशेदपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अमोल पात्रों का नई चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन।

Published

on

जमशेदपुर : दिनांक 14 जून 2024 जमशेदपुर शहर के जाने-माने चिकित्सक और सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमोल पात्रों जो अपने समाजसेवा और चिकित्सा सेवा के लिए पूरे शहर में ख्याति प्राप्त है डॉ अमोल पात्रो जी का जीवन का एक ही लक्ष है सेवा ही परम धर्म।

यह भी पढ़े :जम्को में काटे जा रहे पुराने पेड़ों का बस्ती वासियों ने गुरुवार को किया भारी विरोध , काम बंद करवाया।

डॉ अमल पात्रों काफी वर्षों से अपना निजी चिकित्सा क्लीनिक सोनारी बी ब्लॉक में जनता की सेवा के लिए अर्पित करके रखे हैं जहां सोनारी के लोगो के साथ साथ शहर के काफी दूर-दूर से आने वाले लोगों को भी उचित चिकित्सा और परामर्श दिया जाता रहा है,इसी क्रम को और बेहतर बनाने के लिए निजी क्लिक के साथ-साथ दवा दुकान और पैथोलॉजी का भी शुभारंभ कल दोपहर को किया जा रहा है।

जिससे आने वाले मरीजों को और आम जनता को 18% छुट के साथ दवाई उपलब्ध किया जाएगा और हर तरह के मेडिकल टेस्ट भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान रखा गया है ताकि लोग एक ही जगह पर सब कुछ का लाभ उठा पाए। इसी क्रम को परिभाषित करने के लिए कल दोपहर 11:00 बजे श्री बी एन पात्रों ( केएमपीएम कॉलेज के पूर्व अध्यापक)पिता डॉ अमल पात्रों के शुभ आशीष के साथ उनके शुभ हाथों से उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़े :कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजो में स्ट्रीम वाइज पढ़ाई का एआईडीएओ करेगा विरोध।

दवा दुकान का परिचालन डॉ अमोल पात्रों के सुपुत्र के देखरेख में किया जायेगा।उद्घाटन समारोह में सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयु आनंद,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,जमशेदपुर के प्रशासनिक पदाधिकारी गण,सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्य,जमशेदपुर शहर के जाने-माने चिकित्सक,जमशेदपुर शहर के गण्या मान्य लोग उपस्थित होगे।सोनारी और जमशेदपुर शहर के सभी लोगों को सूचित करते हुये काफी हर्ष हो रहा है की डॉ अमोल पात्रों के माध्यम से एक ही छत के नीचे चिकित्सा के हर तरह की सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version