TNF News

जम्को में काटे जा रहे पुराने पेड़ों का बस्ती वासियों ने गुरुवार को किया भारी विरोध , काम बंद करवाया।

Published

on

जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जम्को आजाद बस्ती में मिश्रा बागान के तरफ वगत 40 वर्षों से जो पेड़ लगे थे उसको बुधवार को पांच पेड़ों को जड़ से ध्वस्त कर दिया गया। जिसमें कल एक पेड़ को विरोध के बाद बस्ती वासियों ने काटने से मना किया और गुरुवार को सुबह उसे पेड़ को काटने प्रबंधन की टीम पहुंची जिसका बस्ती वासियों ने भारी विरोध किया और काम को बंद करवाया।
काम बंद की सूचना पाकर गुरुवार को कंपनी प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची तथा बस्ती वासियों ने कहा की पेड़ काटने से पहले वन विभाग की लिखित परमिशन दिखाइए तब पेड़ों को काटिए अन्यथा छोड़ दीजिए।

यह भी पढ़े :लाश के बगल में 5 घंटे तक करता रहा सेक्स: आरोपी मुकुल के सनसनीखेज खुलासे

बस्ती वासियों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन पेड़ इसलिए काट रही है क्योंकि इसको मेन रोड बनाना है। जबकि बगल में बस्ती है। छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस रोड में शाम के समय में निकलते हैं तथा आवागमन करते हैं। तब आए दिन दुर्घटना की संभावना रहेगी। बड़े-बड़े ट्रक और हाईवे इस रोड से पार होंगे। इसलिए बीच के पेड़ों को काटा जा रहा है।

बस्ती वासियों का कहना है कि इतनी बड़ी क्षेत्र की आबादी में बगल के जम्को मैदान में कांबी मिल कंपनी बन रही है इतना पॉल्यूशन होगा और पेड़ों को काटा जा रहा।
तब बस्ती वासियों का हाल पूछने कौन आएगा।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में टेल्को गेट के सामने मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग।

मौके पर पहुंची प्रबंधन की टीम ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है की हम ड्रेनेज सिस्टम बना कर देंगे तथा प्लांटेशन करवाएंगे और रोड के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी लगवा कर देंगे।मौके पर उपस्थित महेश मिश्रा, पप्पू कुमार, संतोष झा , पंकज झा, करनदीप सिंह, नमन ,रौनक, गीता देवी, मनजीत सिंह, पप्पी पाजी वह अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version