TNF News

जमशेदपुर में सर्वदलीय जन एकता मंच ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Published

on

जमशेदपुर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज 6 जुलाई सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय ( डीसी ऑफिस) के समक्ष प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सोपा गया, साथी उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओ धालभूम, अप नगर विकास आयुक्त अक्षय कार्यालय, जमशेदपुर, एमडी टाटा स्टील, जमशेदपुर एवं हेड लैंड डिपार्मेंट टाटा स्टील को दिया गया.. माननीय डीसी महोदय से यह निवेदन पूर्वक आपका ध्यान आकृष्ट कर यह सूचित करना चाहते हैं कि हम लोगों ने पिछले दिनों उपायुक्त पत्रांक संख्या- 1727, 24/01/24.

यह भी पढ़े :पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर।

उपायुक्त पत्रांक संख्या- 3248, 13/02/24, उपायुक्त पत्रांक संख्या- 4755, 01/03/24, पत्रांक संख्या- 012/sjam/24, 28/03/24, पत्रांक संख्या -067/sjam/24, 28/06/24 के द्वारा लिखित रूप से लगातार आपको एवं जिला प्रशासन के लगभग सभी वरीय पदाधिकारीयो को सूचित करवाया है कि किस तरह से एक माननीय एवं टाटा जूसको कंपनी के वर्तमान कार्यरत पदाधिकारीयो के द्वारा बीना जिला प्रशासन/ अंचल पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अनुमति के बगैर रातों-रात 100 साल पुराने कदमा स्थित केडी फ्लैट मेन रोड एवं आउटर सर्किल रोड को रातों-रात ग्रिल दीवार बाउंड्री लगाकर बंद कर दिया गया है यह मामला का अभी तक निष्पादन नहीं हो पाया।

जमशेदपुर

फिर से कदमा स्थित मेन रोड गोल चक्कर के समीप पुराना फूड प्लाजा / एक माननीय के घर के बगल में लगभग 40 फीट / 15 फीट सार्वजनिक जगह रातों-रात सेट डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान/ मकान/ ऑफिस बनाया जा रहा है दिनदहाड़े के जिला प्रशासन, प्रबंधक टाटा स्टील, लैंड डिपार्मेंट,अंचल पदाधिकारी अप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षय के आदेश के अगर इस तरह से निर्माण कार्य किया जा रहा है जो सरासर गलत है हम जनमानस इसका विरोध करते हैं एवं अथ्थाशीघ्री जांच कर अवैध रूप से बन रहे इस निर्माण को रोका जाए एवं पिछले 5 माह से बंद पड़े कदम कद फ्लैट के तीनों सार्वजनिक रोड को खोला जाए आम जनमानस के लिए हम आंदोलन करने के लिए वाद्य हो जाएंगे जिसकी सारी जवाब दे ही जिला प्रशासन एवं वर्तमान सरकार की होगी।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज द्वारा राधेश्याम अग्रवाल को श्रद्धांजलि।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश दत्त पांडे विनोद दे तिलेश्वर प्रजापति मनकेश्वर चौबे सुमित कुमार नवीन कुमार प्रियंका कुमारी ललिता देवी सुनीता देवी राजकुमार साहू स्वप्न राय चंदन दास कन्हैया पांडे प्रतीक जैन सुमित कुमार लालटू कुमार अंशुल कुमार धीरज परमार सूर्य चौधरी मनदीप सिंह हरमन सिंह प्रिंस सिंह सुखविंदर सिंह मुकेश सिंह सुशांत कुमार अमन खान शाहिद खान जुनैद खान जावेद खान लकी खान मोहम्मद मुस्ताक इम्तियाज अली शाहिद अफरीदी रोहित महतो धनंजय महतो विशाल मूंडा केदार मुंडा विक्की कश्यप सुखराम मुंडा शशि महतो संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version