झारखंड

जीओसी मेजर जनरल विकास ने जमशेदपुर आर्मी कैंप का दौरा किया, पूर्व सैनिकों के कल्याण पर चर्चा

Published

on

जमशेदपुर : बिहार और झारखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल विकास ने जमशेदपुर के सोनारी आर्मी कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय यूनिट के सीनियर ऑफिसर्स, स्टेशन हेडक्वार्टर, ईसीएचएस, और कोल्हान के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह से मुलाकात की।

कर्नल किशोर सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कोल्हान के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की देखभाल के लिए जमशेदपुर में सैनिक आराम घर बनवाने, चाईबासा में सिविल अस्पताल और जमशेदपुर के टीएमएच को ईसीएचएस के साथ इम्पैनल कराने, और जमशेदपुर में स्पर्श नोडल कार्यालय खोलने की मांग की।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : आईआईटी हैदराबाद के सहयोग से एनआईटी जमशेदपुर में 5 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

मेजर जनरल विकास ने यहाँ के सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, ब्रिगेडियर वैद्यनाथन, ब्रिगेडियर पीके झा, कर्नल अय्यर, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता, कर्नल रजनीश शर्मा और जमशेदपुर स्थित सैनिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शौर्य चक्र विजेता मुहम्मद जावेद, बीबी बंसल, भूषण सिंह, सुशील कुमार सिंह, डॉ. कमल शुक्ला, अवधेश कुमार, मनोज सिंह, और चाईबासा से आये लॉरेंस सुंडी और ज्योति कुमार सुंडी से भी मुलाकात की।

जीओसी ने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें सेना के अनुशासन का पालन करते हुए सैनिक परिवार से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन योजनाओं में सुधार हो रहा है और आगे भी होते रहेंगे। कैंटीन में आवश्यक सामान की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। जीओसी ने टीएमएच के जीएम और टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और पूर्व सैनिकों की अन्य समस्याओं को लिखित रूप से स्टेशन हेडक्वार्टर के माध्यम से भेजने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें : चांडिल डैम विमान दुर्घटना में नौसेना की रेस्क्यू टीम और स्थानीय प्रतिनिधियों को रक्षा राज्य मंत्री का सम्मान

इसके अलावा, कर्नल वेटरन गौरव पांडेय और एक्यूएमजी कर्नल दिवाकर सेगल को निर्देश दिया गया कि वेटरन्स द्वारा दी गई समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे उनका जीवन सुखमय और समृद्ध बना रहे। मीटिंग में उपस्थित वेटरन्स ने जीओसी महोदय और उनके साथ आए अधिकारियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version