TNF News

करीम सिटी कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित हुआ विस्तार व्याख्यान

Published

on

जमशेदपुर | 11 मार्च 2024, करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन ई- क्लासरूम 2 में हुआ जिसका विषय था : “दर्शन का मूल्य”।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ संजय कुमार विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा थे। डॉ कुमार ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से भरी हुई सभा को विस्तार पूर्वक दर्शन का मूल्य समझाया। उन्होंने उसका वर्गीकरण करते हुए तीन रूपों Metaphysical philosophy, epistemology philosophy और Axiology philosophy की विवेचना की और बताया कि दर्शन संपूर्ण ब्रह्मांड को समझने की एक यात्रा है।

Extension lecture organized by the Department of Philosophy at Karim City College

इसे भी पढ़ें : 5 साल की मोनिका ने निगल लिया सिक्का, दो दिन से दर्द से छटपटा रही

मुख्य वक्ता से पहले प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अतिथि का स्वागत किया और कहा कि वर्तमान समय में लोगों के अंदर शिष्टाचार तथा वैचारिक स्तर में गिरावट आई है ऐसी स्थिति में दर्शन शास्त्र और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल लतीफ मंडल ने निर्धारित विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रसिद्ध दार्शनिक रस्सेल का कथन दोहराया कि दर्शन में विश्व की समझ तथा अपनी समझ के विस्तार का आंतरिक मूल्य मौजूद है।

सभा में डॉ यहिया इब्राहीम, डॉ मो मोइज अशरफ, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ अनवर शहाब तथा डॉ पीसी बनर्जी के अलावा कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्रा समीक्षा नायक तथा अर्पिता ने सभा का संचालन किया और डॉ मुजाहिदुल हक (प्राध्यापक दर्शन शास्त्र विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version