TNF News

गलवान के शहीदों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की श्रधांजलि।

Published

on

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा आज गलवान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।अपने वीरों को नमन करने हेतु सभी पूर्व सैनिक शहीद स्मृति स्थल गोलमुरी में एकत्रित हो कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़े :गंगा दशहरा व गायत्री अवतरण दिवस पर भव्य समारोह।

कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने कियाऔर पूर्व सैनिक संतोष कुमार सिंह ने गलवान के वीरो के किस्से सुनाये और कर्नल संतोष बाबू एवं उनके अन्य साथियों के बलिदान के बारे में बताया और शहर के वीर शहीद गणेश हांसदा की वीरता को नमन किया गया। इस अवसर पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।

यह भी पढ़े :गाजे बाजे एवम जयकारों के साथ निकाली गई कलश यात्रा।

पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस पर भारत माता की जय वन्दे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।इस अवसर पर के म सिंह , सत्या प्रकाश, नवेन्दु गांगुली, राजेश पांडे , विकास कुमार , ओ पी पांडे ,दयानंद सिंह, निर्मल गोंड , उमेश सिंह, हरेराम कामत, जसबीर सिंह कुंदन सिंह केन यादव और वरुण कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version