TNF News
गाजे बाजे एवम जयकारों के साथ निकाली गई कलश यात्रा।
तिजारा:तिजारा क्षेत्र के इसरोदा गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले श्री साईं जी महाराज के उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, इसी क्रम में आज मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़े :सशक्त खैरथल तिजारा जिला अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।
कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए मंदिर पर जाकर समापन किया गया। महिलाओं ने अपने-अपने सिरों पर सजे हुए कलश धारण करके चल रही थी, तो वहीं बच्चे हाथों में झंडा लेकर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
यह भी पढ़े :घोड़ाबांधा में राही ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम।
मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्रह जून को प्रात हवन, यज्ञ, रागनी कंपटीशन एवं देसी घी का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी भक्त लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। इस अवसर पर मंदिर कार्यकारिणी के अलावा सैकड़ो महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।