झारखंड

पटमदा में डालसा और जिला प्रशासन द्वारा विकलांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, लाखों रुपये की परिसंपत्तियां वितरित

Published

on

जमशेदपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पटमदा प्रखंड में विकलांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डालसा सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में पटमदा प्रमुख बालिका सोरेन, सीडीपीओ सुनीता करकेट्टा, पूर्व जिला पार्षद चम्पा मुर्मू समेत अन्य गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर, शंख ध्वनि और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर डालसा सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि वंचित और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है और इस कार्य को डालसा के पीएलवी निःस्वार्थ भाव से जमीनी स्तर पर पूरा करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित लोगों को न्याय दिलाना डालसा का मुख्य उद्देश्य है, ताकि उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। डालसा सचिव ने किसी भी तरह की समस्याओं के नि:शुल्क समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के कार्यालय में संपर्क करने का आग्रह किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जीओसी मेजर जनरल विकास ने जमशेदपुर आर्मी कैंप का दौरा किया, पूर्व सैनिकों के कल्याण पर चर्चा

सीडीपीओ सुनीता करकेट्टा ने बाल विवाह, बाल श्रम, चाइल्ड प्रोटेक्शन, डायन प्रथा, नशापान, घरेलू हिंसा और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सस्ता एवं त्वरित न्याय दिलाने में डालसा की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गईं, साथ ही कई दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल भी प्रदान की गई। इस मौके पर डालसा के पीएलवी के रूप में शिव शंकर महतो, नंदा रजक, नागेन्द्र कुमार, संजय तिवारी, सदानंद महतो, प्रकाश मिश्रा, और जोबा रानी बास्के उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : आईआईटी हैदराबाद के सहयोग से एनआईटी जमशेदपुर में 5 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

शनिवार को पटमदा प्रखंड के अलावा बोड़ाम और घाटशिला प्रखंड में भी विकलांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां वितरित की गईं। बोड़ाम प्रखंड के कुइयानी पंचायत भवन में आयोजित विकलांगता सशक्तिकरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी सिविल कोर्ट जमशेदपुर श्री जितेन्द्र राम, और पीएलवी के रूप में निताई चंद्र गोराई, संजीत दास, अशीष प्रजापति, अरूण रजक, सुनीता कुमारी, माधवी कुमारी और जयंतो नंदी उपस्थित थे।

वहीं घाटशिला प्रखंड में आयोजित विकलांगता सशक्तिकरण शिविर में एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति घाटशिला श्री दिनेश बाउरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि पीएलवी में अजय महतो और डुली हेंब्रम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version