TNF News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि करेंगे हस्तांतरण।

Published

on

राजस्थान : खैरथल-तिजारा, 25 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशों के अनुसरण में दिनांक 27 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ समानान्तर जिला स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि के हस्तान्तरण हेतु लाभार्थी समारोह आयोजित किया जावेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल के सभागार में प्रात : 11:00 बजे आयोजित किया जावेगा ।

यह भी पढ़े :जिला कलक्टर एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिले में हुआ शुभारंभ।

जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, किशनगढ़बास मुलचन्द लुनिया एवं सहायक प्रभारी अधिकारी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता महेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है।

पेंशन

यह भी पढ़े :खैरथल की आवासीय कॉलोनीयो में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं, पुलिस चोरों को पकड़ने में हो रही है नाकाम।

जिला कलक्टर के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसमें में कार्यक्रम की रूपरेखा, लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने, जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रण, भोजन, पेयजल सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह गरीमा पूर्ण और संवेदनशील तरीके से करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version