TNF News

खैरथल की आवासीय कॉलोनीयो में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं, पुलिस चोरों को पकड़ने में हो रही है नाकाम।

Published

on

राजस्थान : खैरथल की आवासीय कॉलोनी में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं से जहां आम जनता में भारी रोष और भय व्याप्त है, वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद नगर कॉलोनी, वार्ड नंबर 35 में स्थित अनिल कुमार पुत्र बृजलाल सिंधी के घर से 23 जून की शाम को करीब 6:00 बजे बालकनी से कूद कर चोरों ने अलमारी में रखे हुए ₹50000 नगद, दो सोने के मंगलसूत्र, 6 सोने की चूड़ियां, दो सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी सोने की टॉप्स एवं एक नथ सहित दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ले गए।

यह भी पढ़े :तरेहान समिति के दो फ्लेटो में दिनदहाड़े हुई चोरी : चोर पार्किंग से गाड़ी भी ले गया।

उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। चोरों के घर में घुसने एवं निकलने की सीसीटीवी फुटेज में, चोर सामान चोरी कर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं। इस आशय की रिपोर्ट अनिल कुमार ने थाना खैरथल में दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन खैरथल शहर में बढ़ती हुई चोरियों से आमजन में गुस्सा एवं भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version