झारखंड

सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत ऋण प्राप्त लाभुक और क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को EDP प्रशिक्षण देकर वित्तीय प्रबंधन में सशक्त और मजबूत बनाने का प्रयास।

Published

on

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ( ईडीपी)महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संजीवनी …. अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा, मानगो नगर निगम

प्रशिक्षण लेकर डे एन यु एल एम योजना के तहत ऋण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक मजबूती तथा आत्मनिर्भर बन सामाजिक स्वरूप को बदलने में अहम भूमिका निभा रही…अपर नगर आयुक्त

जमशेदपुर : सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने इडीपी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी, लाभुकों की उपस्थिति एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता का जांच किया। मानगो नगर निगम अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज तथा सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ई डी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत महिलाओं का 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उन्हें वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी हर बारीकियां को सिखाया जाता है। कौशल विकास केंद्र में हो रहे EDP प्रशिक्षण का निरीक्षण आज सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल के द्वारा किया गया ।प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर लाभुकों की उपस्थिति, प्रशिक्षण गुणवत्ता एवं उपस्थिति पंजी आदि का जांच किया गया।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन ने पूरे झारखंड में 100 मोतियाबिंद सर्जिकल शिविरों का आयोजन किया

उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा। वे जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी प्रबंधन को अच्छे तरह से करने में निपुण होगी। आगे बढ़ेंगे तथा एक विकसित समाज का निर्माण कर सकेंगे। स्वयंसेवी सहायता की महिलाओं को आगे भी स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निगम के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह कार्यक्रम विशेष कर ऋण प्राप्त लाभुकों के लिए है जिसमें उन्हें प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना लाभार्थियों के आर्थिक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है।

इस अवसर पर सीएमएम, सीओ, सीआरपी, प्रशिक्षण प्रदाता सी एस एस एजुकेशन एलएलपी के कर्मी  मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version