TNF News

लंबे इंतजार के बाद 14 जुलाई को पोड़ाहाट अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय भवन की हो सकती है उद्घाटन, निरक्षण करने पहुंचे जिला न्यायाधीश।

Published

on

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर : लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार पोड़ाहाट अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय भवन का 14 जुलाई को होने की संभावना है, जिसकी तैयारीयां शुरू कर दी गई है। उद्घाटन को लेकर जोरो शोरो से कार्य जारी है। नवनिर्मित भवन में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के सात, पुरे परिसर की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।

बुधवार को जिला न्यायधीश के अगुवाई में एक दल ने नवनिर्मित भवन का निरक्षण किया। इस दौरान जानकारी दी गई की, 14 जुलाई रविवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नवनिर्मित न्यायालय का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़े :कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों मे नामांकन में भारी गड़बड़ी को लेकर विधायक सुखराम ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र।

जानकारी हो की विधायक सुखराम उरांव के द्वार विगत 2 मार्च 2024 को सदन में गैर सरकारी संकल्प की सूचना के तहत इस मामले को उठाते हुए कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत चक्रधरपुर के आसनतलिया में 20 करोड़ की लागत से एस०डी०जे०एम० न्यायालय भवन बनकर तैयार रहने के बावजूद भी अबतक उक्त न्यायालय भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

जिसमें सरकार का वक्तव्य था की कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, चाईबासा के पत्रांक-293 दिनांक 24.02.2024 के द्वारा प्रतिवेदित है कि 10 कोर्ट पोड़ाहाट चक्रधरपुर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, किन्तु माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची के द्वारा उक्त परिसर में कुछ अतिरिक्त कार्य कराने का निदेश प्राप्त हुआ है जिसका कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण होते ही भवन उपयोग में लाने हेतु न्यायालय को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। अब तक इस मामले में जो अपडेट मिला है उसके अनुसार 14 जुलाई को भवन का उद्घाटन हो जायेगा। विद्यायक सुखराम उरांव ने कहा है राज्य सरकार की और से और भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं की स्वीकृति जल्द मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version