TNF News

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों मे नामांकन में भारी गड़बड़ी को लेकर विधायक सुखराम ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र।

Published

on

रिपोटर : जय कुमार 

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में नामांकन पर पारदर्शिता नहीं बरती गई है। दखिला में भारी अनियमित्ता के साथ-साथ जिला द्वारा जारी नामांकन हेतु चयनित सूची में ना सांसद महोदया, विधायकों ना विधायकों के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर है। इससे साफ पता चलता है कि यह हस्ताक्षर फर्जी है। स्कूल के वार्डन, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी के मिलीभगत से सूची तैयार किया गया है।

वार्डन द्वारा नामांकन के नाम पर उगाही की सूचना अभिभावकों के द्वारा मिली है। इसके पूर्व में भी वार्डनों का शिकायत मेरे संज्ञान में आया है। छात्रावास में छात्राओं को दिये जाने वाला समाग्रीयों में भी भारी मात्रा में कटौती की सूचना अभिभावकों के द्वारा प्राप्त हुई है। छात्राओं के द्वारा वार्डन का शिकायत करने पर मानसिक प्रताडित किया जाता है।

यह भी पढ़े :110 विद्यार्थी और 10 प्रतिभाओं को अंजुमन इस्लामिया करेगी सम्मानित।

विधायक ने कहा इसलिए यह जाँच का विषय है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें धांधली हुआ है। इस मामला का खुलासा होने के बाद विद्यालय में शाम को ही बच्चों को बुला बुलाकर एडमिशन भी कराया गया है।उन्होंने कहा कि जिला में जब इसकी जानकारी हुआ तो उन्होंने तत्काल पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी कुलदीप चौधरी को इसकी पूरी जानकारी दी गई और जांच की मांग की गई।

ऐसे में इस धंधाली में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और वार्डन संदेह के घेरे में हैं। विधायक ने कहा कि सही से जांच हो इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार किया जाएगा। पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई हो ताकि दोबारा इस तरह का गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version