झारखंड
अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के महासचिव फादर ऑगस्टीन कुल्लू का जन्मदिन मनाया
चाईबासा (जय कुमार) : जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर ऑगस्टीन कुल्लू के जन्मदिन पर अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायालय परिसर में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने फादर ऑगस्टीन कुल्लू को स्मृति चिह्न व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
अधिवक्ताओं ने ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, वरीय अधिवक्ता अंकुर कुमार चौधरी, सतीश चंद्र महतो, नीरज कुमार, रमेश चौबे, गौरांग महतो, कैसर परवेज, अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, बसंत केसरी, धरणीधर नाग, विक्रम मुंडा, प्रभात कुमार नंदा, ताज खान, रघुवर महतो, प्रह्लाद महतो, नरेंद्र नाथ पांडे, दुर्योधन गोप, दीपक गुप्ता, सुकुमार दरिपा, कमल किशोर हेम्ब्रम, हरियाल सिंकू, अंजन प्रधान, महेंद्र दोरायबुरु, देवनंदन सिंह, प्रताप सिंह, देवनंदन सिंह शामिल थे। सिन्हा, भूपेश महतो, जयंती कुमारी, अंजू बान सिंह, लक्ष्मी सिंकु, मैगी देवगम, अनामिका गोप, मधुमिता मैती, संगीता शांडिल, बसंती देवगम समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
Read More : चक्रधरपुर में आधार कार्ड सुधार केंद्रों की भारी कमी, आम नागरिक हो रहे परेशान – पवन शंकर पाण्डेय