TNF News

चक्रधरपुर में आधार कार्ड सुधार केंद्रों की भारी कमी, आम नागरिक हो रहे परेशान – पवन शंकर पाण्डेय

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर में आधार कार्ड सुधार केंद्रों की भारी कमी के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में जहाँ तीन आधार कार्ड सुधार केंद्र कार्यरत थे, वर्तमान में मात्र एक ही केंद्र रह गया है, जो प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित है।

इस एकमात्र केंद्र पर प्रतिदिन केवल 60 लोगों का ही आधार सुधार कार्य हो पा रहा है, जबकि चक्रधरपुर की आबादी काफी बड़ी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के लोग आधार सुधार के लिए सुबह 3:00 बजे से ही लाइन में लगना शुरू कर देते हैं। इससे नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि कई लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है और अनेक स्थानों पर केवाईसी से संबंधित कार्य भी रुक गए हैं।

Read More :  केरा कुदारसाई टोला में आज़ादी के 78 साल बाद भी पेयजल और सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीणों में आक्रोश

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने जिले के उपायुक्त से आग्रह करते हुए मांग की है कि चक्रधरपुर में कम से कम चार आधार कार्ड सुधार केंद्र खोले जाएं, ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। इसके साथ ही श्री पांडे ने बेरिय पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से भी इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा गंभीर विषय है और प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version