TNF News

भिवाड़ी में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 10 किलो पनीर और 10 लीटर सॉस नष्ट।

Published

on

राजस्थान : श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर डॉ योगेंद्र शर्मा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आज भिवाड़ी कस्बे में श्रीमान सीएमएचओ खैरथल डॉ अरविंद गेट के पास प्राप्त शिकायत के अनुसार आज गणेश आटा चक्की सदर बाजार भिवाड़ी से सरसों तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं उक्त सरसों तेल की निर्माण इकाई पर मौजूद खाद्य कारोबार करता को अपनी खाद्य पदार्थ की सही पैकिंग कर खाद्य पदार्थ बेचने को पाबंद किया गया।

यह भी पढ़े :रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया, 71 यूनिट रक्त हुआ संग्रह।

खाद्य

राजस्थान पनीर देरी समतल का भिवाड़ी से पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं करीब 10 किलो पनीर एवं 10 लीटर सोस नष्ट कराया गया, पूजा जनरल स्टोर गौरव पथ भिवाड़ी से घी का नमूना जांच हेतु लिया गया, लाखोंदिन डेरी चिकानी से क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया गया कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव एवं केशव गोयल मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :जिला कलक्टर ने वर्षा के कारण हुए जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version