TNF News

जिला कलक्टर ने वर्षा के कारण हुए जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण।

Published

on

जिला कलक्टर ने डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण कर, इस वर्षा ऋतु “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लेने की अपील।

राजस्थान : खैरथल-तिजारा, 1 जुलाई। सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने वर्षा ऋतु के कारण भिवाड़ी में हुए जल भराव क्षेत्रों का दौरा किया। सर्वप्रथम जिला कलक्टर में ततारपुर गांव से निकल रहे राज्य राजमार्ग 25 पर हो रहे जल भराव को गंभीरता से लेते हुए रिडकोर के अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कर सड़क पर भर रहे पानी को निष्कासित करने के निर्देश दिए साथ ही गांव में एसबीएम के अधिकारियों को गांव की नालियों की सफाई करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़े :रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया, 71 यूनिट रक्त हुआ संग्रह।

राजस्थान

जिला कलक्टर शुक्ला ने भिवाड़ी में वर्षा ऋतु के कारण अलवर-भिवाड़ी बाईपास पर हुए जल भराव का निरीक्षण किया एवं निकासी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने बीड़ा के मुख्य नाले एवं पार्श्वनाथ नाले का निरीक्षण किया तथा मौके पर पानी के सैंपल भरवाए। पार्श्वनाथ पर अवैध रूप से नाले की दीवार तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने एवं भविष्य में ऐसा करने वालों की पहचान कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बीड़ा स्टेडियम में डाइवर्ट किए वर्षा ऋतु के पानी का निरीक्षण किया एवं सभी विभागों द्वारा भिवाड़ी जल भराव से निपटने हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल में डॉक्टर्स दिवस पर पौधारोपण कर सभी से इस वर्षा ऋतु में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी अस्पताल में पौधारोपण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पवार, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा सत्यनारायण, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी रीको ज्ञानेंद्र शर्मा, अधिशासी अधिकारी बीड़ा अशोक मदान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पौधारोपण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, पीएमओ जिला अस्पताल भिवाड़ी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version