TNF News

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) में इंटरमीडिएट के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित हुआ।

Published

on

जमशेदपुर : 27 जुलाई 2024 करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) जमशेदपुर में उन छात्र छात्र हूं के लिए स्वागत समारोह आयोजित हुआ जिन्होंने इस वर्ष इंटरमीडिएट सत्र 2024 2026 के कला, विज्ञान तथा वाणिज्य तीनों संख्याओं में नामांकन कराया है। इस सभा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावक शामिल हुए।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी ने कार्यक्रम आयोजित किया।

सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं को करीम सिटी कॉलेज का चयन करने के लिए बधाई दी तथा शिक्षा और अनुशासन के विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन में वही विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं जिन्होंने स्वयं को योग्य बनाया और अनुशासन को अपनाया।

करीम

इसके बाद उन्होंने विषय वार शिक्षको से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।इससे पूर्व कॉलेज के प्रभारी डॉ शेख अनवर अली ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में मानवाधिकार जागरूकता कार्यशाला आयोजित।

कॉलेज सदैव उनके भविष्य को सवारने में लगा रहेगा। उनके अलावा तीनों संख्याओं के प्रभारी प्रो महजबीन नाज सिद्दीकी, प्रो मोहम्मद फिरोज खान और प्रो शाहनवाज आलम ने भी सभा को संबोधित किया और विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों, समय सारणी तथा पाठ्यक्रम से लेकर पुस्तकालय, पंजीयन तथा परीक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी।सभा में कॉलेज के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन प्रो फायजा मकसूद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रिया रानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version