TNF News

विश्व रक्तदान दिवस पर लगेगा विशाल रक्तदान शिविर।

Published

on

राजस्थान: विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को रक्तदान समूह एवं युवा जीवन रक्षक समिति द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से भिवाड़ी बाईपास पर स्थित एसएस हॉस्पिटल भिवाड़ी के ब्लड बैंक में, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अमोल पात्रों का नई चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन।

रक्तदान शिविर के संयोजक सुभाष यादव एवं सहसंयोजक दिनेश बेदी ने बताया कि 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में, रक्तदार शिविर में भिवाड़ी से कई रक्तदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें और भी कई संस्थाएं जैसे भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, बी आई आई ए भिवाड़ी, के के आई ए खुशखेडा, इनर व्हील भिवाड़ी, लायंस क्लब भिवाड़ी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवाड़ी, यादव फोटो स्टेट, यार अनमुल्ले फाउंडेशन, गोपीनाथ हॉस्पिटल, एसएस हॉस्पिटल, सिटी नर्सिंग होम, राज ग्रुप सिक्योरिटी सर्विस, श्री श्याम कृपा स्टील कंपनी, ओम शटरिंग एंड एसकफफोल्डिंग, सर्व सेवा संस्थान, मानव मंगल विकास समिति, श्रीराम सेवा समिति, विजय हॉस्पिटल एवं अन्य कई लोग भी सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजो में स्ट्रीम वाइज पढ़ाई का एआईडीएओ करेगा विरोध।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, पूर्व विधायक संदीप यादव, विशिष्ट अतिथि भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा एवं डॉ राजेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version