TNF News

75 पांकी विधानसभा दौरा।

Published

on

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और पांकी विधानसभा के लोकप्रिय जननेता डॉ. अरुण कुमार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता के साथ राजद संगठन और अपने कार्यकर्त्तागणों को मज़बूत करने में लग गये है।

यह भी पढ़े :जम्को में काटे जा रहे पुराने पेड़ों का बस्ती वासियों ने गुरुवार को किया भारी विरोध , काम बंद करवाया।

डॉ. अरुण कुमार ने पांकी और मनातू प्रखंडो का क्षेत्र दौरा किया तथा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत करते हुए संगठन को मज़बूती को लेकर कार्यक्रम किया |
उन्होंने *कहा की पांकी विधानसभा को अगर विकसित विधानसभा बनाना है तो सभी को जात – कुजात की राजनीती से ऊपर उठकर कार्य करने वाले को मौका देना होगा |
जैसे कोडरमा को अबरक,धनबाद को कोयला उसी तरह पांकी को केंदु, परास, महुआ मिला है, अगर इन संसाधनों का सही विकास कर इनके उद्योग लगाए जाये तो पुरे विधानसभा सहित जिले की बेरोजगारी दूर हो जाएगी।

विधानसभा

आगे उन्होंने कहा की अगर इस बार पांकी की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए खुलेगा 75 पांकी में दवाई कारखाना।केंदु – मलेरिया, दस्त और पेचिश के उपचार के लिये करते हैं। रोगाणुरोधी गुणों के कारण इन पत्तियों का उपयोग कट और खरोंच लगने पर भी किया जाता है।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में टेल्को गेट के सामने मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग।

परास/पलाश – मूत्रवर्धक और टॉनिक गुणों के लिए जाना जाता है। पलाश के तने की छाल का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली में अपच, दस्त, अल्सर, गले में खराश और सर्पदंश के इलाज के लिए किया जा सकता है।महुआ -महुआ खाना इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। …महुआ में पोषक तत्व इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और विटामिन-सी पाया जाता है। …
डायबिटीज को कंट्रोल करना …हड्डियों को मजबूत करना …खून बढ़ाने में मदद करना …मांसपेशियों को मजबूत करना …इम्यूनिटी को मजबूत करना …दांत के दर्द से राहत -डॉ. अरुण कुमार पांकी विधानसभा, राजद झारखण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version