झारखंड
A cow died due to electric shock : करंट लगें से आज सुबह एक गाय की मृत्यु, 30,000 मुआवजा में मामला हुआ शांत
A cow died due to electric shock this morning, the matter was settled after a compensation of Rs 30,000.
उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी पायल सिनेमा के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग के तार से सट कर आज सुबह एक गाय की मृत्यु हो गई. जदयू नेताओं की पहल पर ट्रांसफार्मर दुरुस्त किया गया. जेडीयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग द्वारा मवेशी के रखवाले को ₹30,000 मुआवजा देने पर सहमति प्रदान की.
जमशेदपुर। उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी में आज सुबह पायल सिनेमा के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग के तार से सट कर एक गाय की मृत्यु हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह, मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे.
Read More : Tragic accident : डोबो सतनाला डैम में दर्दनाक हादसा: नहाने गए चार युवकों में दो की मौत, दो को बचाया गया
जद(यू) नेताओं ने गाय के मृत्यु होने की सूचना जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को दी और श्री राय के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर से लगे तार को दुरुस्त करने का कार्य किया गया. मृत मवेशी के देखभालकर्ता मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की. रामकृष्ण कॉलोनी एवं दाईगुट्टू के स्थानीय निवासियों ने विभाग की लापरवाही के कारण करेंट लगने से पशु की हुई मृत्यु पर रोष व्यक्त किया तथा मवेशी के रखवाल को मुआवजा दिलाने पर अड़े रहे.
जेडीयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के पहल पर बिजली विभाग ने मृत मवेशी के रखवाल को बतौर मुआवजा ₹ 30,000 देने की सहमति प्रदान की. जिसके बाद जेसीबी की मदद से मृत मवेशी के शव को उठाया गया.
मौके पर राम कृष्ण कॉलोनी के सोमनाथ गोस्वामी, मनोज कुमार, सोनू सिंह, सुमित दास, विश्वजीत दास आदि बस्तीवासी उपस्थित थे.