झारखंड

Tragic accident : डोबो सतनाला डैम में दर्दनाक हादसा: नहाने गए चार युवकों में दो की मौत, दो को बचाया गया

Published

on

 

Tragic accident at Dobo Satnala Dam: Two of the four youths who went to take bath died, two were rescued

जमशेदपुर/सरायकेला-खरसावां, 12 अप्रैल 2025 — सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो सतनाला डैम में शनिवार को नहाने गए चार युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को समय रहते बचा लिया गया। मृतकों की पहचान अमरजीत सिंह और आशीष कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों युवक डैम में नहाने के इरादे से गए थे। नहाते समय गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण सभी पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों और मौजूद साथियों की मदद से चारों को डैम से बाहर निकाला गया, लेकिन अमरजीत और आशीष की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। उन्हें आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more : झारखंड में शिक्षक पदों को समाप्त करने के निर्णय का AIDYO ने किया विरोध, बताया युवाओं के भविष्य से क्रूर मज़ाक

परिजनों को नहीं थी जानकारी

मृतक अमरजीत के परिजनों ने बताया कि वह बिना बताए दोस्तों के साथ डैम गया था। परिजनों को केवल इतना ही बताया गया कि “सीधे टीएमएच पहुंचो।” अस्पताल पहुंचने पर उन्हें बेटे की मौत की जानकारी मिली।

इलाके में मातम का माहौल

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। युवकों के मित्र, पड़ोसी और रिश्तेदार अस्पताल और घर के बाहर जुटे हुए हैं। घटना ने स्थानीय प्रशासन और आमजन को भी झकझोर दिया है।

पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। प्रारंभिक जांच में इसे दुर्घटनावश डूबने की घटना बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version