त्योहार

सोनारी राम मंदिर में गणेश पूजा महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन

Published

on

जमशेदपुर (सोनारी): दिनांक 8 सितंबर 2024, सोनारी आंध्र समिति के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन सोनारी राम मंदिर प्रांगण में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सोनारी शांति समिति और पूजा कमेटी के सदस्य हर्ष नायडू के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के सेवानिवृत्त आईपीएस (डीआईजी) सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने भाग लिया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सोनारी भाजपा मंडल के नेता राहुल भट्टाचार्जी भी उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिस का एनकाउंटर रिकॉर्ड: हर 13वें दिन एक एनकाउंटर, 207 अपराधी ढेर.

महोत्सव की अध्यक्षता के. श्रीनिवास राव ने की, जबकि उपाध्यक्ष ई. धर्म राव और पी. बलराम शर्मा, महासचिव के. हनुमंता राव और कोषाध्यक्ष एस.वी. कृष्ण राव सहित महिला समिति के सदस्य के. मणि और के. शैलिका ने अतिथियों का पारंपरिक अंग वस्त्र पहनाकर और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

राजीव रंजन सिंह और राहुल भट्टाचार्जी ने संयुक्त रूप से गणपति की आरती की और झारखंडवासियों के स्वस्थ, सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीपक सिंह और श्रीमती डी. बोस भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सोनारी आंध्र समिति के सभी पदाधिकारियों और विशेष रूप से भाई हर्ष नायडू का आभार व्यक्त किया, जिनके समर्पण से यह भव्य आयोजन संभव हो सका।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : रघुवर चॉकलेट खाकर हाथी उड़ा रहे थे और सरयू हाथ साफ कर रहे थे – डॉ.अजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version