उत्तर प्रदेश: राज्य में पिछले सात सालों में पुलिस ने एनकाउंटर का रिकॉर्ड बनाया है। 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 तक यूपी पुलिस ने 12,964 एनकाउंटर किए हैं, जिसमें 207 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया गया। इनमें से अधिकांश अपराधियों पर 75 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम था। इन अभियानों के दौरान 17 पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई।
मेरठ जोन सबसे आगे
मेरठ जोन एनकाउंटर में सबसे आगे है, जहां 3,723 एनकाउंटर हुए हैं। इस दौरान 66 अपराधियों को मारा गया और 7,017 को गिरफ्तार किया गया।
डीजीपी का बयान
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में 27,117 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 1,601 अपराधियों को गोली लगी। उन्होंने दावा किया कि सभी एनकाउंटर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार किए गए हैं, और किसी भी एनकाउंटर को कोर्ट ने गलत नहीं ठहराया है।
पुलिसकर्मियों की शहादत
इन सात सालों में 1,601 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें 17 की मौत हो गई। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर इन अभियानों को अंजाम दिया, और गैंगस्टर्स के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है।