झारखंड

सिंहभूम चैम्बर एवं व्यापार मंडल के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के द्वारा प्रस्तावित कृषि बाजार समिति शुल्क पर रविवार, 1 सितंबर को मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया जायेगा

Published

on

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं व्यापार मंडल के द्वारा झारखण्ड सरकार के द्वारा खाद्यान्न पर प्रस्तावित बाजार समिति शुल्क लगाये जाने के विरोध में रविवार, 1 सितंबर को संध्या 6.00 बजे चैम्बर भवन से बिष्टुपुर मेन रोड तक एक मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

इसपर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने प्रस्तावित बाजार समिति शुल्क के विरोध चैम्बर द्वारा आयोजित बैठक में व्यवसायियों ने यह निर्णय लिया था कि रविवार, 1 सितंबर, 2024 को मशाल जुलूस निकालकर सरकार को अपने मंशा जाहिर करेंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे। अध्यक्ष ने कहा सरकार इस विधेयक को लाकर व्यवसायियों मेें भय पैदा करना चाहती है। लेकिन व्यापारी भी इस विधेयक के लागू करने पर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसके वापस लेने तक आंदोलनरत रहेंगे। क्योंकि यह काला कानून केवल व्यापारहित को ही नहीं वरन आम जनता के हित को भी चोट करने वाला है। और चैम्बर इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। और इस आंदोलन को पूरे झारखण्ड स्तर पर खड़ा करेगा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जिला पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में टोंटो में मिले 10 और 5 किलो के दो IED बरामद, किया गया नष्ट

उपाध्यक्ष अनिल मोदी एवं सचिव भरत मकानी ने जानकारी दी कि मशाल जुलूस के लिये जमशेदपुर के सभी थोक एवं खुदरा खाद्यान्न व्यवसायियों एवं व्यवसायिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है ताकि इसे सफल बनाकर सरकार को इस काले कानून के विरोध में अपनी एकता का संदेश दे सकें।

मशाल जुलूस को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, दिलीप अग्रवाल पप्पु, मनोज अगीवाल, पवन नरेडी, भीमसेन शर्मा, आशीष शर्मा, अमित सरायवाला जोरशोर से लगे हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version