झारखंड

सरयू राय ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई अभियान चलाने के निर्देश

Published

on

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को चैती छठ के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न घाटों की साफ-सफाई का जाय़जा भी लिया।

सरयू राय सोनारी स्थित दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे। दोमुहानी घाट पर पानी की कमी थी। स्थानीय लोगों ने श्री राय से कहा कि डैम से थोड़ा पानी और छुड़वा दिया जाए ताकि छठव्रतियों को कोई तकलीफ न हो। श्री राय से स्थानीय लोगों ने घाट की साफ-सफाई भी दुरुस्त कराने की मांग की।

THE NEWS FRAME

Read more : भव्य कलश यात्रा के साथ हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

इसके बाद सरयू राय , बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पहुंचे। यहां साफ-सफाई की कमी साफ दिखी। तब उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर अविलंब सफाई अभियान चलाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को घाटों पर कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कदमा के शास्त्रीनगर, सतीघाट, रामनगर के पास स्थित घाट, सोनारी दोमुहानी एवं बच्चा सिंह बस्ती घाट, कपाली घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या हमेशा ज्यादा होती है। इसलिए यहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने गंदगी दूर करने के संबंध में खास हिदायत दी।

श्री राय के साथ घाट निरीक्षण के वक्त विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, रवि ठाकुर, संजय तिवारी, अजीत सिंह, प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, रवि शंकर सिंह, शेषनाथ पाठक, लालू रजक, अतुल सिंह, उत्तम कुमार, संजय रजक, नारायण प्रसाद, काजल मुखर्जी के साथ ही कई भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version