TNF News

समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के कार्यों से प्रभावित होकर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की टीम में शामिल होने की इच्छा जताई

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर के पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन टीम के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने सामाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई है। हर समाज के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले डॉ. विजय सिंह गागराई के कार्यों से चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोग प्रभावित हैं और अब चक्रधरपुर शहर के लोग भी उनसे जुड़ रहे हैं।

समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के कार्यों से प्रभावित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, खेल के अलावा सामाजिक कार्यों के प्रति उनके जज्बे को देखते हुए गुरुवार को शहर के एलआईसी कार्यालय के समीप कई लोगों ने उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने की बात कही। जहां एकराम नश्तर, राजेश कर्मकार के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक युवाओं ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : माननीय मंत्री दीपक बिरुआ ने हाटगम्हरिया प्रखंड के जयपुर गांव में ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी।

साथ ही पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की टीम में शामिल होने की इच्छा जताई।

मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने भी सभी युवाओं का अपने संगठन में स्वागत किया. मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि अगर कोई भी काम एकजुटता के साथ किया जाए तो उसमें सफलता मिलना तय है. उन्होंने कहा कि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य समाज के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाना है. संगठन से जुड़कर युवाओं की टीम और मजबूत होगी. इस मौके पर मो इनायत, मो एजाजुल, मो इस्माइल, मो फिरोज, मो असलम, अफान एकराम, मो कासिम समेत अन्य ने डॉ विजय सिंह गागराई की टीम में शामिल होने की इच्छा जताई. इस मौके पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version