झारखंड

माननीय मंत्री दीपक बिरुआ ने हाटगम्हरिया प्रखंड के जयपुर गांव में ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी।

Published

on

चाईबासा (जय कुमार): माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने गुरुवार को हाटगम्हरिया प्रखंड के जयपुर गांव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। माननीय मंत्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इसके बाद स्विच दबाते ही गांव फिर से बिजली की रोशनी से जगमगा उठा। चूंकि पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। जिसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे।

गांव में बिजली बहाल होने से लोगों में काफी खुशी देखी गई। ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मंत्री को दी थी। इसके बाद मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली का सही उपयोग करने को भी कहा।

यह भी पढ़ें : गोइलकेरा के कायदा में मनाई गई कोल गुरु लाको बोदरा की 105वीं जयंती

मंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे उन्हें बताएं। समस्याओं के समाधान के लिए वे तुरंत पहल करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन गई है। इसके बिना जीवन यापन करना काफी कठिन है। पहले के समय में लोग अंधेरे में जीवन यापन करते थे। लेकिन आज बिजली की वजह से अंधेरे में भी रोशनी देखने का मौका मिलता है।

बिजली बिल को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीपीएल के तहत जोड़े गए बिजली उपभोक्ताओं पर 110 रुपये प्रति यूनिट की दर लगाकर उन्हें कर्ज में डुबो दिया है। इस कारण कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लेकिन हमारी सरकार ने इसकी समीक्षा की और उन्हें 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम किया। साथ ही उनका बकाया बिजली बिल भी माफ किया गया है। इसके पूर्व ग्रामीणों ने नाच-गाकर माननीय मंत्री का स्वागत किया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, मुखिया गोपाल हेंब्रम, बबलू गुप्ता, विकास समेट, जिवानी सिंकू, राजेश सिंकू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version