झारखंड

शहादत दिवस पर याद किए गए वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह

Published

on

चाईबासा ( जय कुमार ): वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के मौके पर बुधवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है । यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें।

कांग्रेसियों ने आगे एक स्वर में कहा कि झारखंड महापुरुषों, वीरों एवं शहीदों का राज्य है , इनके पदचिन्हों पर चलकर ही सशक्त राज्य का निर्माण किया जा सकता है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। अंग्रेजी शासन व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह में इन वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी और शौर्य का लोहा मनवाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Read More : एनआईटी जमशेदपुर ने अचार के प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन पर ईएसडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन किया

इन वीर सपूतों के आदर्श, समर्पण और दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज, राज्य एवं देश का निर्माण किया जा सकता है। 

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, कांग्रेस प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय, जिला महासचिव कैरा बिरूवा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, सूरज सुंडी, जंग बहादुर, मो मुस्लिम, नरेश जयसवाल, राजेंद्र कच्छप, फिरोज अहमद, मो तबरेज, चंद्रभूषण बिरूवा, बच्चन खान, सुभाष राम तुरी, सुशील दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version