झारखंड

वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत बास्के ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (Democratic) से लोक सभा का चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश किया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड

शहर के वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत बास्के जमशेदपुर लोक सभा एवम सिंहभूम (चाईबासा) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से चुनाव लडने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। श्री बास्के ने अपनी दावेदारी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नई दिल्ली को आवेदन सहित अपना पूरा जीवन परिचय विवरण प्रेषित किया है। साथ ही एक प्रति पार्टी के झारखंड प्रदेश महासचिव श्री अशोक कुमार को भी हाथो हाथ जमा किए हैं। श्री बास्के ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को निवेदन किया है कि मैं रंजीत बास्के (मुलनिवासी), पिता – स्व० कोका बास्के, साकिन टोला – नीमटोला, हलुदबनी (परसुडीह) पो० टाटानगर, जमशेदपुर, जिला – पूर्वी सिंहभूम, झारखड का स्थायी निवासी हूँ। मैं एक ख्याति प्राप्त सामाजिक, जागरूक एवं सक्रिय कार्यकर्ता हूँ तथा वर्तमान में मुल निवासी संघ, भारत का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक्टिव सदस्य हूँ।

मैं आपके पार्टी के मुख्य सिद्धांत समता बन्धुता एवं न्याय से प्रभावित होकर आपके पार्टी में अपना सदस्य के रूप में सक्रिय योगदन देना चाहता हूँ। मुख्यतः मैं आगामी लोक सभा / विधान सभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पार्टी द्वारा निर्णय के पश्चात पार्टी द्वारा तय लोक सभा / विधान सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूँ। वैसे इन्होंने अपनी दावेदारी जमशेदपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवम रीजर्व सीट चाईबासा (सिंहभूम) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मे से कोई एक सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version