चाईबासा (Jay Kumar): माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने रविवार को झींकपानी प्रखंड स्थित झामुमो कार्यालय में झामुमो प्रखंड कमेटी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी जानकारी ली। मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर समाधान करने का मंत्र दिया।
मंत्री जी ने कहा कि आज भी पेयजल समस्याएं व्यापक हैं। यदि संबंधित विभाग जनता की समस्याओं को दूर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायतवार अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, और सहयोगियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या, खराब चापाकल, और खराब जलमीनार की समस्या सामने आई।
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर मानकी मुंडा सभागार में बैठक आयोजित
सरकार की ओर से संचालित बिरसा सिंचाई कूप योजना में समय पर भुगतान नहीं होने की भी शिकायतें आईं। इस पर मंत्री जी ने बीडीओ को फोन कर अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को खराब चापाकलों की सूची देने का निर्देश दिया और कहा कि सूची मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।
साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और बिजली से संबंधित झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिरिया बिरुली, प्रमुख प्रदीप तामसोय, सरिता आल्डा, मेंजारी मुंडा, पारू हेस्सा, हरिलाल करजी, सोमनाथ कुंकल, संजीव गोप, मेघनाथ गोप समेत काफी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थीं।