झारखंड

फौजी एंड फ्रेंड्स की ‘जय हो’ टीम थाईलैंड के छह दिवसीय दौरे पर रवाना

Published

on

Jamshedpur : अपने स्वास्थ्य और खुशहाली को प्राथमिकता देते हुए फौजी एंड फ्रेंड्स की ‘जय हो’ टीम के 25 सदस्य आज दोपहर टाटानगर रेलवे स्टेशन से थाईलैंड के छह दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए।

टीम में भारतीय सेना के पी.एन. राय, डॉ. कमल शुक्ला, मंजू शुक्ला, हरेन्दू शर्मा, हिमशिखा शर्मा, तरुण कृष्ण, अरविंद सिंह सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं। सिविलियन परिवार से सच्चिकान्त मिश्रा, अनुपमा मिश्रा, जयप्रकाश पाठक, कृष्णा पाठक, अरविंद कुमार सिंह, पुष्पा रानी, राजकुमार सिंह, विभा सिंह, राम विलास पंडित, आशा रानी, मनोज मंडल, शंभू नाथ प्रजापति, बिपिन बिहारी, अविजित लाला भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए हैं।

THE NEWS FRAME

Read more : वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के नेशनल कोऑर्डिनेटर ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का उद्देश्य

टीम का मानना है कि अच्छा खान-पान, व्यायाम और प्रकृति के बीच समय बिताना स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की गई है, ताकि सभी सदस्य प्राकृतिक वातावरण में मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हो सकें

टीम का नेतृत्व हरेन्दू शर्मा, डॉ. कमल शुक्ला और सच्चिकान्त मिश्रा कर रहे हैं। रवाना होने से पहले, पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, सतनाम सिंह, महेश जोशी, सुभाष चंद्र महतो और पी.के. मिश्रा ने सभी को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं तथा उनकी सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की

जय हो टीम का यह सफर स्वास्थ्य, आनंद और नए अनुभवों से भरपूर होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version