झारखंड

वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के नेशनल कोऑर्डिनेटर ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Published

on

Jamshedpur : झारखंड और पंजाब में हाल ही में सेना और पुलिस के बीच हुई दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी के नेशनल कोऑर्डिनेटर वीर बहादुर सिंह ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है।

इस पत्र में उन्होंने इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इससे देश की आम जनता के बीच नकारात्मक संदेश गया है और सेना के मनोबल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए भविष्य में कोई ठोस कदम उठाया जाए ताकि सेना और राज्य पुलिस बल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो और दोनों सुरक्षा संस्थाएं मिलकर राष्ट्र के विकास में सहायक भूमिका निभा सकें।

Read more : पुलिस महानिदेशक के निर्देशों की अनदेखी से भारतीय सेना के जवान को जाना पड़ा जेल

वीर बहादुर सिंह ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि सेना और पुलिस दोनों ही देश की सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की गलतफहमी या टकराव से बचना आवश्यक है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार इस दिशा में पहल करे और संवेदनशील मामलों में समन्वय और संवाद को प्राथमिकता दे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version